हाथरस, अगस्त 14 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता एटा से नोएडा जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस की वायरिंग में सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते हल्की सीआग लग गई। चलती गाड़ी में धुआं उठता देख बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई और आनन फानन में बस के चालक ने बस को कस्बा के जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर रोक दिया। बस के रुकते ही यात्री आपातकालीन खिड़की से बाहर कूद गए। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई, पानी डालकर आग पर काबू पाया गया । जिसके बाद बस अपने गंतव्य को रवाना हुई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे नोएडा डिपो की एक रोडवेज बस एटा से चलकर नोएडा जा रही। चलती बस में इंजन के पास अचानक बस की वायरिंग में आग लग गई, बस से धुआं उठने लगा। जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई । बस के चालक ने आनन फानन में बस को कस्बा के र...