हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। बांदा डिपो की रोडवेज बस की हल्की टक्कर लगने से नाराज कार सवार युवकों ने बस स्टैंड में जमकर हंगामा काटा। इसकी वजह से जाम लग गया। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने गाड़ी साइड करने को कहा तो कार सवार युवक उससे भी भिड़ गए। कोतवाली पुलिस कार सवारों को अपने साथ ले गई। बाद में कार चालक की तहरीर पर बांदा डिपो के चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुरुवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे मुख्यालय के बस स्टैंड में बांदा डिपो की रोडवेज बस का चालक बस बैक कर रहा था। तभी नोएडा नंबर की कार में हल्की टक्कर लग गई। टक्कर लगने से नाराज कार सवार युवकों ने कार को बीच सड़क में खड़ी करके बस चालक के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान जाम लगने पर बस स्टैंड में तैनात ट्रैफिक सिपाही राजबहादुर ने कार सवार युवकों से गाड़ी स...