पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बस की डिक्की एवं सीटों के नीचे छिपाकर लाई जा रही 258.80 विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। मामले में बस के चालक, खलासी एवं कंडक्टर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। शराब बंगाल के दालकोला एवं कानकी से लाई जा रही थी। आरोपियों की पहचान बस चालक सुजीत सिंह, कंडक्टर गोपाल चौधरी, खलासी चंद्रकांत, बेगूसराय जिले के अतरूआ मनसेदपुर निवासी राकेश कुमार उर्फ राकी, किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना के भिट्टा निवासी सरफराज, मानसी चकहुसैनी की दुर्गा देवी उर्फ द्रौपदी देवी उर्फ लक्ष्मी देवी एवं किशनगंज के बुर्जी टोला की सायनी प्रवीन के रूप में हुई है। देर रात भट्ठा टीओपी प्रभारी राहुल कुमार को बंगाल से बस में छिपाकर शराब लाने की सूचना मिली थी। टीओपी प्रभारी ने...