बगहा, दिसम्बर 11 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बेतिया-सरिसवा सड़क पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीडी गोयनका स्कूल के समीप बुधवार की दोपहर करीब 2.30 बजे बस की ठोकर लगने से घायल बब्लू कुमार (17) की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वह मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहदीपुर वार्ड-13 निवासी स्व. मुन्ना पासवान के पुत्र थे। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बब्लू कुमार पासवान के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बब्लू बुधवार की दोपहर अपने मामा बानूछापर के अवरैया निवासी सुदामा पासवान के घर जाने के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान जीडी गोयनका स्कूल के समीप सरिसवा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी।...