हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर/पातेपुर। हि.टी. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव स्थित लाइन होटल के पास रविवार की रात करीब 9 बजे समस्तीपुर की ओर से आ रही बस ने ताजिया जुलूस में शामिल दो लोगों को ठोकर मार दिया। हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर बस धू-धूकर जल गई। इससे मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह से जल चुकी थी। बस में आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से प्राथमिक...