हरिद्वार, नवम्बर 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। गैंडीखाता गुरुद्वारे के पास सड़क हादसे में भी ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर के थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी रामगोपाल ने शिकायत देकर बताया कि उनका 35 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार बीती दो नवंबर की शाम बाइक से हरिद्वार आ रहा था। गैंडीखाता गुरुद्वारे के पास पहुंचने पर वह सड़क पर बने कट से सावधानीपूर्वक सड़क पार कर रहा था, तभी हरिद्वार की ओर से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...