सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- लोटन। लोटन कोतवाली क्षेत्र के धनधरा मोड़ के पास सोमवार को बस की टक्कर से साइकिल से स्कूल जा रही किशोरी का पैर टूट गया। क्षेत्र के करुआवल कला गांव के लोधपुरवा टोला निवासी नंदिनी(16) पुत्री शिवचरण साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रही थी। वह कक्षा नौ की छात्रा है। अभी वह धनधरा मोड़ के पास सोहांस-लोटन मार्ग पर पहुंची ही थी पीछे से एक बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका दाहिना पैर टूट गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किशोरी को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन पहुंचाया जहां हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। जहां किशोरी का इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी डीके सरोज ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...