गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित गेट नंबर दो के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर रविवार शाम बस ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। रोड पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है। जनपद बागपत के थाना खेकड़ा की प्रेम विहार कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय फुरकान ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में एक वर्ष से नौकरी कर रहे थे। पिता सराजू ने बताया कि दो वर्ष पहले परिवार समेत गाजियाबाद अर्थला से प्रेम विहार कॉलोनी में रहने आये थे। उन्होंने बताया कि पुत्र एक कंपनी में जींस पैक करने का कार्य करता था। रविवार शाम को कंपनी में काम समाप्त होने के बाद करीब साढे पांच बजे घर लौटते समय वह पैदल औद्...