संभल, अगस्त 14 -- जुनावई (संभल), संवाददाता। धनीपुर गांव में बुधवार सुबह तिरंगा वितरण कार्यक्रम के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। तिरंगा हाथ में लिए सड़क पार कर घर लौट रहे 10 साल के मासूम को मेरठ-बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला, लेकिन ग्राम प्रधान के पति और ग्रामीणों ने पीछा कर गुन्नौर में बस पकड़कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर करीब आधे घंटे जाम लगाया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धनीपुर निवासी श्याम बाबू मौर्य परिवार सहित हरियाणा के कैथल में...