हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। तल्ली हल्द्वानी की अलकनंदा कॉलोनी निवासी मंजू नेगी ने अपने बेटे करण कुमार (20) के साथ 26 अक्तूबर की रात हुई सड़क दुर्घटना की शिकायत 19 दिन बाद कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज कराई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मंजू नेगी ने तहरीर में बताया कि करण रात करीब 11 बजे बाजार से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। धान मिल बरेली रोड स्थित कृष्णा मॉल के पास लालकुआं की ओर से आ रही बस के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गलत साइड में आकर बाइक को टक्कर मार दी। इससे करण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय मौके पर मौजूद करण के दोस्त संजू जायसवाल ने उसे एसटीएच में पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चोटों की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परि...