प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के कोहरता गुजवर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पाल बुग्गी चलाकर और खेत बटाई पर लेकर परिवार चलाता है। गुजवर गांव के महमूद अली का खेत वीरेंद्र ने बटाई पर लिया है। बुधवार शाम वह खेत में से धान की फसल लेकर बुग्गी से महमूद अली के घर पहुंचाने जा रहा था। तभी गांव का ही बस चालक ने बस से पीछे से बुग्गी में टक्कर मार दी। इससे बुग्गी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित ने मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...