मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बैरिया बस स्टैंड के पास एक निजी बस की ठोकर से 11 केवी का हाई टेंशन तार लगा बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण बैरिया बस स्टैंड फीडर से जुड़े आधा दर्जन मोहल्लों में बुधवार को शाम में ढाई घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इसकी जानकारी होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत मरम्मत कर दो घंटे में आपूर्ति बहाल कर दी। विभाग के अनुसार, शाम चार बजे के आसपास एक निजी बस के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पोल में ठोकर मार दी। इससे कुछ जगहों पर तार टूट जाने से बैरिया बस स्टैंड फीडर से आपूर्ति बाधित हुई। इसका असर इस फीडर से जुड़े राहुलनगर, चांदनी चौक, बैरिया बस स्टैंड का इलाका, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दो तिहाई हिस्सा, जगदंबानगर और बैकुंठ शुक्ल कॉलोनी पर पड़ा। इ...