आगरा, जून 24 -- थाना क्षेत्र में एटा मार्ग पर चांदपुर के समीप बाइक सवार सगे भाईयों को बस चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर बाइक सवारों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक बाइक सवार सगे भाई 20 वर्षीय योगेश, 24 वर्षीय अनुज पुत्रगण रामभान सिंह निवासीगण ताजपुर सिढ़पुरा एटा की ओर से आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी। सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने घायलों को उपचार दिया और बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...