गौरीगंज, अगस्त 11 -- जगदीशपुर। संवाददाता भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज-जगदीशपुर अयोध्या मार्ग पर सोमवार बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 18 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र चन्दकी निवासी प्रेमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विक्रम (15) पुत्र राजेश कुमार निवासी अलमापुर जगदीशपुर और रिंकू (12) पुत्र रामशंकर निवासी प्रेमगढ़ जगदीशपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर भेजा ...