गुमला, मार्च 8 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटांबी मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विशुनपुर निवासी मंदीप चिक बड़ाइक (22) और निलेश उरांव (18) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मंदीप की पत्नी सदर अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए वह अपने साथी निलेश के साथ बाइक से गुमला आ रहा था। इसी दौरान गुमला की ओर से आ रही बस ने टोटांबी मोड़ पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस व बाइक को जब्त कर थाना ले गई। दोनों घायल सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...