रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 पर शनिवार रात चुकटी देवरिया के पास बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय अरबाज पुत्र मोहम्मद इसराइल, निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर बहेड़ी जिला बरेली यूपी, रुद्रपुर की एक कंपनी में कारों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। शनिवार रात वह अपने गांव के ही 22 वर्षीय दोस्त जीशान पुत्र शरीफ अहमद के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच-74 पर उनकी बाइक को एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया। अरबाज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया, जहां उपचार...