शामली, दिसम्बर 23 -- गंगोह मार्ग के राजमहल पैलेस के निकट एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस ने बस सवार दो भाई बहनों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक 18 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, युवक के संग कॉलेज जा रही बहन गम्भीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बाइक सवार छात्र अपनी बहन को डिग्री कॉलेज मे स्कॉलरशिप का फार्म जमा कराने के लिए लेकर जा रहा था। हादसे मे छात्र की मौत के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार को लक्की पुत्र रमेश अपनी बहन सलोनी निवासी ग्राम गंगारामपुर को बाइक संख्या यूपी19आर-8142 पर बैठाकर इस्सापुर जिला सहारनपुर स्थित केएस डिग्री कॉलेज में स्कॉलरशिप का फार्म जमा कराने के लिए जा रहा था। शाम करीब पौने चार बजे जैसे ही गंगोह मार्ग स्थित राजमहल बैंकेंट हॉल के निकट पहुंचा तो विपरि...