गोपालगंज, अक्टूबर 27 -- -दिल्ली से सुपौल जा रही थी बस, हादसे के बाद चालक फरार -विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे तक एनएच जाम कर जताई नाराजगी -घटना यूपी-बिहार सीमा पर सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास की कुचायकोट। एक संवाददाता उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखदेव पट्टी गांव निवासी चाचा-भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 50 वर्षीय आलिम मियां और 20 वर्षीय अबरार अंसारी शामिल हैं। दोनों बाइक से यूपी के सलेमगढ़ मोहन बसडिला से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे टोल प्लाजा के समीप पहुंचे, दिल्ली से सुपौल जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बस अनियंत्...