देवघर, सितम्बर 19 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग अवस्थित आचार्य नरेन्द्र देव भवन के समीप गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं घटना के बाद गुस्साए युवकों ने बस चालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, देवघर से जसीडीह की ओर आ रही यात्री बस चालक ने बीआईटी मोड़ के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पांच युवक बस का पीछा करते हुए पहुंचकर रोक दी। बताया जाता है कि घबराया चालक बस से आचार्य नरेंद्र भवन के समीप यात्रियों को जल्दी-जल्दी उतार रहा था और गाड़ी मोड़ने के लिए पीछे कर रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइक को भी बस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक किसी तरह कूदकर जान बचाने में सफल रहा, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई। बस रुक...