मधुबनी, नवम्बर 17 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर से गुजर रही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार बस की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक पिता और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के महिनाथपुर के समीप उस वक्त हुई, जब दोनों अपने घर की ओर लौट रहे थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए पिता-पुत्री की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के मुरही गांव निवासी 52 वर्षीय विजय किशोर यादव और उनकी 22 वर्षीय पुत्री रूपांशु प्रिया के रूप में की गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री छिटक कर सड़क पर गिर पड़े और उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मानवीयता का परिचय देते हुए तुरंत घायलों की मदद की। उन्होंने दोनों को उठाया और एक टेंपो की सहायता से अविलंब उपचार...