गाज़ियाबाद, जनवरी 31 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर एक में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार निजी कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से हापुड़ के शिव मंदिर बक्सर पुराना बाजार सिंभावली निवासी मुकेश गोयल वर्तमान में लालकुंआ के पास पंचवटी कॉलोनी में रहते थे। वह साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर थे। शुक्रवार सुबह वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहे थे। वसुंधरा सेक्टर एक में निजी बस के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को निजी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार, परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। आरोपी चालक हि...