अमरोहा, दिसम्बर 27 -- स्लीपर बस ने चीनी मिल से गन्ना डालकर लौट रहे ट्रैक्टर सवार को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार की मौके पर मौत हो गई। आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़ फरार हो गया। मृतक का शव पूरी रात बस के नीचे दबा रहा। तड़के में पहुंचे परिजनों ने शव को बस के नीचे से निकलते हुए सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी 45 वर्षीय इब्राहिम पुत्र मुस्तकीम काला खेड़ा चीनी मिल में गन्ना डालकर ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहा था। उझारी के पास एक स्लीपर बस ने पीछे से उसके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इब्राहिम बस के नीचे दब गया, मौके पर मौत हो गई। उधर आरोपी चालक समेत बस में सवार यात्री अपना सामान लेकर फरार हो गए। मृतक का शव पूरी रात बस के नीचे दबा रहा। तड़...