औरैया, नवम्बर 11 -- मुहल्ला आर्यनगर निवासी एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। करीब तीन सप्ताह पहले बस की टक्कर से घायल हुए वृद्ध का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मुहल्ला आर्यनगर निवासी 65 वर्षीय प्रमोद कुमार साइकिल से प्लास्टिक की पन्नी बेचकर परिवार का गुजारा करता था। 17 अक्टूबर को वह पन्नी बेचने के बाद भगतसिंह चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास साइकिल लेकर खड़ा था। तभी पीछे से आ रही एक बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में प्रमोद को सीएचसी औरैया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो...