प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- कुंडा। हाथरस के हसायन सिकन्दरा इलाके के गिधरपुर गांव निवासी शैतान सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उसका भाई चंद्रपाल सिंह कुंडा में हींग बेचता था। 30 अक्तूबर की शाम करीब 7:30 बजे वह हींग बेंचकर साइकिल से लौट रहा था। जैसे ही वह मन्नान बाजार के पास हाईवे पर पहुंचा प्रयागराज डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सीएचसी से स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पांच नवंबर को उसके भाई की मौत हो गई। चंद्रपाल के भाई शैतान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस नंबर से अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...