मथुरा, नवम्बर 19 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत मथुरा-बरेली बाइपास पर मंगलवार देर रात दिल्ली से भोपाल जा रही डबल डेकर बस की टक्कर से कार सवार कथावाचक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस ने कार को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। मंगलवार रात कथा वाचक मनीष शास्त्री निवासी नगला तेजा, सिहोरा, जमुनापार कोसीकलां से शादी कराने के बाद देर रात कार द्वारा अपने घर नगला तेजा लौट रहे थे। देर रात करीब पौने दो बजे जमुनापार क्षेत्र में मथुरा-बरेली बाइपास से आते समय सिहोरा के समीप कट से कार उतारते समय पीछे आ रही डबल डेकर बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान कार बस में फंसकर करीब 300 मीटर घिसटते गयी। इसे देख बस की सवारियों की चीख निकल गयी। ...