गाज़ियाबाद, अक्टूबर 5 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र में वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार बस ने आगे जा रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना 21 सितंबर को हुआ और पुलिस को महिला की मौत की सूचना तक नहीं मिली। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चार अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साहिबाबाद क्षेत्र के करहैड़ा में रहने वाली कीर्ति रंजन पंडा के अनुसार उनके पति आशुतोष पंडा ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर की शाम में उनके पति वैशाली की रहने वाली 42 वर्षीया सुंदरी देवी को आनंद विहार से ई-रिक्शा में बैठाकर आ रहे थे। वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनके ई-रिक्शा में पीछे से ...