लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। आलमबाग कोतवाली के पास बस ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए। यह आरोप लगाते हुए आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरोजनीनगर सैनिक एंक्लेव निवासी उमेश चौबे के मुताबकि मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे वह चारबाग रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे। साथ में पत्नी सुमन और बेटी ज्योति थी। आलमबाग पुलिस स्टेशन के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही चारबार डिपो की बस ने कार में टक्कर मार दी। जिससे उमेश की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई। हादसे में उमेश के साथ उनकी पत्नी और बेटी को चोट आईं। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...