बुलंदशहर, अगस्त 6 -- थाना क्षेत्र के गांव क्योली मार्ग पर बस टक्कर लगने से नौ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी चालक की तलाश कर रही है। अरनिया थाना क्षेत्र के क्योली खुर्द निवासी नौ वर्षीय कार्तिक पुत्र संजय को सोमवार की शाम को बिजलीघर मोड़ के निकट क्योली मार्ग पर बस ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। घायल को कैलाश अस्पताल खुर्जा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। कोट- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। -राजकुमार सिंह, अरनियां थाना प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान क...