भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज तीन की खबर बस की टक्कर में बाइक सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायलो को किया हायर सेंटर रेफर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास बाइक व बस के जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार को लगभग 3 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक सभी भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी गया बिंद के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और सोमारू बिंद के 28 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार तथा सुरजमल बिंद के 26 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार बताया जाता है। जहां सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर डेहरी ऑन सोन से मजदूरी कर अपने घर के लिए लौट रहे थे। तभी चिलबिली के पास तेज रफ्तार में जा रही बस ने बाइक सवारों को पीछे...