श्रावस्ती, जून 8 -- जमुनहा, संवाददाता। बस की छत पर सो रहा चालक लुढ़ककर नीचे गिर गया। इससे चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर निवासी बस चालक पवन कुमार (30) पुत्र सियाराम रविवार शाम को भंगहा बाजार से बारात लेकर मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव गया था। बारात पटना स्थित पेट्रालपम्प के पास ठहरी हुई थी और बस सड़क किनरे खड़ी थी। खाना खाने के बाद चालक पवन कुमार आकर बस की छत पर सो गया। इस दौरान वह लुढ़ककर बस की छत से नीचे पक्की सड़क पर गिर गया। इससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। खाना खाकर लौटे बारातियों की नजर जमीन पर बेहाश पड़े चालक पवन पर पड़ी तो लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल पवन को सामुदायिक स्वास...