गुमला, मई 5 -- सिसई । नागफेनी गांव के समीप हाइवे पर बने ओवरब्रिज से शनिवार की रात टकरा जाने से बस की छत पर बैठक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान पोढ़ा पहान टोली निवासी 22 वर्षीय युवक विकास उरांव, पिता माना उरांव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार विकास गुमला के गणेशपुर डीपा से एक समारोह से बस की छत पर बैठकर घर लौट रहा था। बस की छत पर बैठा विकास का सिर ओवरब्रिज से टकरा गया और वह बस से नीचे गिर गया। ब तत्काल उसे सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...