हाथरस, जून 8 -- वैष्णो देवी से सादाबाद लौटे थे, समान उतारते में हाईटेंशन तार की चपेट में आए सादाबाद के प्राइवेट बस स्टैंड पर हुआ हादसा, बस में सवार थे करीब 60 लोग हाथरस, संवाददाता। स्थानीय प्राइवेट बस स्टैंड के अंदर शनिवार को बस की छत पर चढे एक यात्री को समान उतारते वक्त ऊपर गुजर रही बिजली की लाइन से करंट लग गया, इससे करंट बस की बॉडी में आ जाने से दो अन्य यात्री भी झुलस गए। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में एसएन हॉस्पिटल आगरा रेफर किया गया है। सादाबाद से 28 मई को दस दिवसीय टूर के लिए बस गई थी,जो वैष्णो देवी नगरकोट, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी आदि स्थानों से होते हुए हरिद्वार होकर शनिवार को सादाबाद वापस आई। चालक ने बस को मथुरा अड्डा परिसर में लगा दी। बस के ऊपर 33 हजार की बिजली लाइन गुजर रही थी। बस से सभी यात्री नीचे उतर आए।...