पूर्णिया, सितम्बर 25 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर बुधवार की संध्या लगभग चार बजे अनियंत्रित बस से कुचलकर मधेपुरा जिले की महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी असफाक अंसारी की पत्नी सकीला खातून (42 वर्ष) थी। मृतक महिला के पति असफाक अंसारी ने बताया कि वह पत्नी के साथ कुर्सेला से वापस अपने घर रहुआ लौट रहा था। दरगाहा गांव के नजदीक सड़क पर पसरे मक्का पर उसकी बाइक चढ़ गई और अनियंत्रित हो गयी। बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी सकीला खातून नीचे गिर गयी। उसी वक्त पूर्णिया से रूपौली की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। चालक बस लेकर भाग निकला । घटना की सूचना पर रुपौली थाना की पुलिस ने बस को पकड़ कर थाना में जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान बस चालक और अन्य कर्मी बस छो...