सीवान, नवम्बर 30 -- तरवारा, एक संवाददाता। सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर जीन बाबा के समीप शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। सिवान से पटना जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी। इसी दौरान बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों की तत्परता से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के चलते सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया। युवक के बचाने के दौरान बस पलटी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौ...