गिरडीह, फरवरी 7 -- सरिया। सरिया-बगोदर रोड के सरिया खुशी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बगोदरडीह निवासी मुमताज अंसारी 55 अपनी पत्नी मोतिजन खातून 50 के साथ बाइक में सवार होकर देवराडीह स्थित अपने ससुराल से सरिया स्थित खुशी पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराकर निकल रहे थे। इसी बीच बगोदर की ओर से आ रही बस ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सरिया पुलिस घटनास्थल पर मृतकों के शव को बगोदर स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुस्कान नांमक बस को ना...