हल्द्वानी, अगस्त 26 -- - मोटेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे बाइक सवार कालाढूंगी। मोटेश्वर महादेव मंदिर नयागांव से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार तीन लोग बस की चपेट में आ गए। घायलों को राहगीरों की मदद से कालाढूंगी सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर तीनों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। तीनों घायल आपस में भाई-बहन हैं। तीनों की उम्र 18 वर्ष है। मंगलवार को संदीप सिंह निवासी रम्पुरा हरसान, बाजपुर के परिवार का संयुक्त रूप से मोटेश्वर महादेव मंदिर नयागांव में भंडारा था। दोपहर एक बजे के करीब संदीप का भांजा उदय सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी भट्टपुरी बरहैनी, भतीजी राधिका पुत्री सुरेश निवासी रम्पुरा हरसान व निहारिका पुत्री स्व. धरम सिंह निवासी भुड़ी गांव बन्नाखेडा बाइक में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी रामनगर कालाढूंगी हाईवे में कमोला बैंक ...