मोतिहारी, अप्रैल 29 -- रामगढ़वा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप कस्बा टोला एनएच 28 पर रविवार की रात्रि करीब नौ बजे एक बस के चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी । मृत युवक आकाश कुमार कुशवाहा उर्फ गोलू थाना क्षेत्र के आमोदेई पंचायत के शोभा टोला गांव निवासी जगरूप महतो का पुत्र बताया जाता है। शव घर पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक रविवार की शाम रघुनाथपुर गांव से बिजली कार्य निपटा कर अपने घर लौट रहा था , तभी कस्बा टोला एनएच 28 पर रक्सौल से सुगौली की ओर जा रही बस के चपेट में आ गया जिसके कारण युवक गम्भीर रूप से घायल हो कर एनएच पर ही गिर गया और वहीं दम तोड़ दिया । थाना को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ह...