गिरडीह, जून 11 -- डुमरी। डुमरी-गिरिडीह पथ पर डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के समीप बुधवार को यात्री बस की चपेट में आने से बाइक में सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के खगड़िया निवासी अभय कुमार पिता शैलेंद्र मिश्रा, धनबाद निवासी चिंटू कुमार पिता श्रवण गुप्ता एवं चन्दनकियारी निवासी गोपी उरांव पिता मोहन उरांव मधुबन घूमने आए थे। घूमने के बाद वे जेएच 10 सी टी 7493 नंबर की स्प्लेंडर बाइक से धनबाद लौट रहे थे। इसी दौरान जामतारा के समीप डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रही जेए...