हाजीपुर, अगस्त 5 -- गोरौल,संवाद सूत्र। एनएच 22 के वैशाली-मुजफ्फरपुर सीमा के निकट बस के चपेट में आने से एक बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है। स्थानीय लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे अच्छे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। जख्मी बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव निवासी दिलीप राय की 12 वर्षीय पुत्री श्रृष्टि कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया और यातायात चालू कराया। दूसरी तरफ बस को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...