हाजीपुर, जुलाई 27 -- चेहराकलां । सं.सू. महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के करौना चौक के पास शनिवार की दोपहर बस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बस के पहिए के नीचे आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने बाद भी बस रुकी नहीं। वह तेजी से महुआ की तरफ भाग निकली। जख्मी बाइक चालक का इलाज सीएचसी तालसेहान चेहराकलां में जारी है। मौत की सूचना पर जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कटहरा थाना पुलिस के सहयोग में लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत महिला करीब 35 वर्षीय सरिता देवी कटहरा थाना क्षेत्र के ही कैलाजलालपुर गांव के संजीत राय की पत्नी थी। ...