सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। महानगर से काम समाप्त कर बाइक पर घर की लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के दौरान बस भी पलट गई और चालक फरार हो गया। कोतवाली सदर बाजार में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रामपुर मनिहारान के मोहल्ला इकराम निवासी दीपक कुमार के मुताबिक उसका भाई विशाल उर्फ अमन एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और 20 नवंबर को अपना कार्य समाप्त कर शहर से जब बाइक पर घर वापस आ रहा था तो आस्था अस्पताल के निकट रामपुर मनिहारान की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई विशाल की मौत हो गई और बस भी पलट गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भाई को पहचान परिजनों को सूचना दी। भाई की मौत से परिजन सदमें हैं। हादसे के बाद वह तत्काल रिपोर्ट ...