लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ। आलमबाग से कानपुर जा रही रोडवेज की बस की खिड़की का शीशा अचानक टूट गया। इस घटना में खिड़की के पास बैठे एक यात्री के हाथ में खरोंच आ गई। बस में फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं था। विकासनगर डिपो की बस यूपी 78- एफएन- 3414 रविवार दोपहर करीब 12.45 बजे आलमबाग डिपो से कानपुर जाने के लिए निकली। शहर से कुछ ही आगे बढ़ने पर बंथरा रोड पर बस के मुख्य गेट से दूसरी सीट के दरवाजे का शीशा अचानक आवाज के साथ टूट गया। उसके कुछ टुकड़े सीट और उसके आगे तो कुछ सड़क पर गिरे। गनीमत थी कि उस दौरान बस के बगल से कोई गुजर नहीं रहा था। कांच के अचानक टूटने से सीट पर बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। एक के हाथ में हल्की खरोंच आई। इस बस में सफर कर रहे यात्री नागेश्वर अवस्थी ने परिवहन मंत्री और यूपीएसआरटीसी के एक्स पर घटनाक्रम को लेकर पोस्ट किया है। बताया कि बताया क...