हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- सड़क पर सवारी उतार रही यूपी रोडवेज बस को किनारे लगाने को लेकर चालक और ड्यूटी पर तैनात सिपाही के बीच नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए चालक ने बस को सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर दिया और किनारे लगाने से साफ इनकार कर दिया। इससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही बाकी पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए बस चालक को चौकी ले जाया गया। बाद में चालक को माफीनामे के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस घटनाक्रम के दौरान राहगीरों और यात्रियों की भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...