सहारनपुर, फरवरी 24 -- देवबंद देवबंद-सहारनपुर स्टेट हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे गंगदासपुर निवासी व्यक्ति कि तेज गति से भाग रहे ट्रक की चपेट में आकर कुचल जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। रविवार दोपहर गंगदासपुर गांव निवासी मोहन सिंह (48) जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के सामने बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आए तेज गति ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सीएचसी भिजवाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता लगा कि मृतक का कोई सामा...