नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली, का.सं.। ज्योति नगर इलाके में बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक जब्त कर ली है। पीड़िता मोनिका परिवार के साथ पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद में रहती हैं। वह बेटे अवनीत के साथ बीते शुक्रवार को घर से अशोक नगर खरीदारी आयी थीं। खरीदारी के बाद वह आठ वर्षीय बेटे अवनीत के साथ वजीराबाद रोड पर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान नंद नगरी की तरफ से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीड़िता व उनके बेटे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...