नई दिल्ली, जून 28 -- महिंद्रा को भारतीय बाजार में तेजी से ग्रोथ मिल रही है। खासकर, इसकी SUVs हर महीने सेल्स में नए रिकॉर्ड बना रही हैं। कंपनी की ऑल न्यू इलेक्ट्रिक BE6 और XEV 9e SUVs भी शानदार सेल्स दर्ज कर रही हैं। ऐसे में कंपनी अपने SUV पोर्टफोलियो को आने वाले कुछ महीनों में और भी बेहतर करना चाहती है। दरअसल, महिंद्रा अगले 6 से 12 महीनों में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। जैसे-जैसे कंपनी हाइब्रिड सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है, इंटरनल कम्बशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल की इसकी मौजूदा लाइनअप में भी बड़े अपडेट और नए प्रोडक्ट आएंगे। 1. महिंद्रा बोलेरो न्यू जेनमहिंद्रा अगस्त में एक बिल्कुल नए लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म से पर्दा हटा सकती है। यह कंपनी का एक ऐसा कदम है जो नेक्स्ट जनरेशन की बोलेरो नियो के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर सकता ह...