नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- स्कोडा भारतीय बाजार के लिए अपनी सेकेंड जेन कोडियाक की कीमतों का एलान 17 अप्रैल को करेगी। नई स्कोडा कोडियाक दो ट्रिम्स लॉरेन और क्लेमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन में पेश की जाएगी। यह नई एक्सटीरियर स्टाइलिंग, ज्यादा फीचर्स के साथ बिल्कुल नए इंटीरियर के साथ आती है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा होगा। इस SUV में आपको क्या-क्या खास मिलने वाला है। साथ ही, अपने पुराने जेन की तुलना में ये कितनी बदल जाएगा। भारत में इसका मुकाबला जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन और अपकमिंग फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन से होगा।नई कोडियाक का डिजाइन नई कोडियाक के लुक की बात करें तो ये पिछली जेन की SUV का एक नया रूप लगती है। इसमें नए LED डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप जारी है। ग्रिल में नए इल्यूमिनेटेड हिस्से भी हैं। पीछे की तरफ,...