समस्तीपुर, अप्रैल 3 -- रोसड़ा। रोसड़ा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर चलने वाली बसों के कर्मियों की हरकत से नाराज ऑटो चालकों ने बुधवार की दोपहर रहुआ सेंटर चौक के समीप मुख्य पथ एसएच 55 को जाम कर दिया। उग्र ऑटो चालक बस कर्मियों पर मनमानी व बेवजह ऑटो चालकों के साथ गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का आरोप लगा रहे थे। ऑटो चालकों का कहना था कि रोसड़ा-समस्तीपुर रूट में चलने वाली बसों के संचालक के द्वारा जगह-जगह चौक-चौराहों पर उच्चकों की तैनाती कर दी जाती है, जो ऑटो चालकों के साथ बेवजह उलझते रहते हैं और मारपीट भी करते हैं। ऑटो चालकों का कहना था कि इन उच्चकों के द्वारा ऑटो चालकों को पैसेंजर बैठाने से भी रोका जाता है। हर दिन किसी न किसी ऑटो चालक के साथ इन लोगों के द्वारा मारपीट की जाती है। रोज-रोज के रेवैये से तंग आकर ऑटो चालकों ने सड़क जाम किया है। इधर, सूचना पर पह...