जयपुर, जुलाई 17 -- तेज बारिश, हज़ारों कार्यकर्ताओं की भीड़, नारों का शोर और मंच पर नेताओं की फुसफुसाहटें... जयपुर में हुए सहकारिता सम्मेलन ने गुरुवार को खूब सुर्खियां बटोरीं। इस पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच मंच पर हुआ संवाद। शाह ने मंच से ही सार्वजनिक रूप से राजे की तारीफ की और कहा-"वसुंधरा जी के कार्यकाल में राजस्थान ने विकास की नई दिशा पकड़ी थी।" कार्यक्रम के खत्म होते ही शाह दोपहर 2:40 बजे सभा स्थल से रवाना हुए और सीधे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कुछ प्रमुख नेताओं ने उन्हें सी-ऑफ किया। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। बारिश में भी 'मुंड ही मुंड' तेज बारिश के बावजूद भी जब हजारों कार्यकर्ता दूर-दराज से कार्यक...