पटना, नवम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर चर्चित लालू यादव की आरजेडी की महिला नेता सीमा कुशवाहा फिर से चर्चा में आ गई है। एक घंटे के अदंर उन्होने के एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। जो चुनाव में राजद की करारी हार से जुड़े हैं। चुनाव नतीजों से सीमा भी हैरान हैं, और दुखी भी हैं। उन्होने एक्स पर लिखा कि जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो अब मैं बर्बाद हो चूकी हूं!वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा कि जब रिश्वत रास्ता बन जाए, तो न्याय सिर्फ़ किताबों में रह जाए। दरअसल बिहार चुनाव में नीतीश सरकार की महिला रोजगार योजना की भी खूब चर्चा हुई। जिसके तहत महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिए गए। विपक्ष ने इसे चुनाव से पहले घूस करार दिया था। जिसका जिक्र सीमा कुशवाहा ने भी अपने ट्वीट में बिना नाम लिए किया। वहीं तीसरे ट्वीट में सीमा ने लिखा कि भगवान का लिखा सब कुछ सहना...